बुलेट सवारों की यातायात पुलिस ने निकाली हेकड़ी, तेज आवाज वाले साइलेंसर पर ताबड़तोड़ कार्यवाही
कांकेर। शहर में जब बुलेट वाहन किसी के बाजू से गुजर जाए तो तेज आवाज वाले साइलेंसर से कान सुन पड़ जाते है, बुलेट में धड़ल्ले से इस्तेमाल किए जा रहे है प्रतिबंधित मॉडिफाई साइलेंसर की लगातार शिकायत के बाद आज यातायात पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की है, यातायात पुलिस ने 15 बुलेट सवारों की वाहन जब्त कर चालानी कार्यवाही भी की साथ ही साइलेंसर चेंज कराने के बाद ही गाड़ियों को थाने से बाहर जाने दिया। यातयात पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से लापरवाह चालकों में हड़कंप मच गया। खासकर बुलेट में मॉडिफाई साइलेंसर का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसकी शिकायत लंबे समय से यातायात पुलिस को मिल रही है, जिसके बाद शहर के अलग अलग इलाकों में यातायात पुलिस ने चेक पोस्ट लगाकर बुलेट सवारों को रोका और उनके वाहनों के साइलेंसर की जांच की ,जिसमें 15 बुलेट वाहन ने साइलेंसर प्रतिबंधित पाए गए, जिन्हें तत्काल याताया...