उत्तर बस्तर में सक्रिय रहे नक्सल दंपत्ति ने तेलंगाना में किया सरेंडर, 30 लाख से अधिक का था ईनाम

कांकेर। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ जारी प्रहार का असर लगातार देखने को मिल रहा  है, निचले कैडर के अलावा अब ऊपरी कैडर के नक्सली भी हथियार डाल सरेंडर कर रहे है, उत्तर बस्तर इलाके में लंबे समय तक सक्रिय रहे नक्सल दंपत्ति ने तेलंगाना में सरेंडर कर दिया है, DKSZCM लच्छना उर्फ गोपन्ना और उसकी पत्नी DVCM अंकुबाई ने तेलंगाना पुलिस के सामने हथियार डाले है। गोपन्ना पर 25 लाख जबकि उसकी पत्नी पर 8 लाख का इनाम घोषित था। 

दोनों ही करीब 20साल से अलग अलग इलाकों में नक्सल गतिविधि में सक्रिय रहे है, बड़े केडर के नक्सलियों के समर्पण से पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लग सकते है।

गोपन्ना 2007 में उत्तर बस्तर इलाके में सक्रिय था जिसे कुछ साल पहले ही DKSZCM की जिम्मेदारी मिली थी। ,जबकि उसकी पत्नी अभी भी उत्तर बस्तर में ही सक्रिय थी। दोनों के सरेंडर से उत्तर बस्तर में नक्सल गतिविधि को लेकर पुलिस अहम जानकारी जुटा सकती है, वर्तमान में उत्तर बस्तर में नक्सलवाद में कमी आई है, जिस तरह से ऑपरेशन चलाए जा रहे है, उससे नक्सलवाद पूरी तरह बैकफुट पर है यही कारण है कि अब बड़े केडर के नक्सली भी हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौट रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *