स्वतंत्रता दिवस के पहले बड़ी नक्सली साजिश नाकाम , एक करोड़ से अधिक के ईनामी दो नक्सली ढेर 

मोहला मानपुर। 15 अगस्त को पूरा देश स्वतंत्रता की 79वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है जिसकी तैयारी भी जोरो शोरों से चल रही है, लेकिन इस बीच उत्तर बस्तर कांकेर से सटे मोहला मानपुर में बड़े नक्सली लीडर जमा होकर बड़े हमले की तैयारी में जुटे थे लेकिन जवानों ने नक्सलियों ने मंसूबों में पानी फेरते हुए दो बड़े नक्सली लीडरों को ढेर कर दिया है। जिन पर देश भर के अलग अलग राज्यों में मिलाकर एक करोड़ 16 लाख का ईनामी घोषित था। 

मोहला मानपुर पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचना मिली थी कि मदनवाड़ा थानाक्षेत्र के बंडा पहाड़ में बड़े नक्सली लीडर मौजूद है और स्वतंत्रता दिवस पर हमले की साजिश रच रहे है, जिस पर पुलिस ने एक टीम नक्सलियों की तलाश में रवाना की थी, तभी जैसे ही जवान नक्सलियों के करीब पहुंचे नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी ,जवानों ने भी नक्सलियों को घेराबंदी कर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया, लंबे समय तक दोनों तरफ से गोलीबारी के बीच नक्सली भाग निकले, जिसके बाद एरिया की सर्चिंग ने दो नक्सलियों के शव बरामद हुए है, जिनकी पहचान DKSZCM विजय रेड्डी और DVCS लोकेश सलाम के रूप में हुई है, विजय रेड्डी पर कुल 90 लाख का इनाम घोषित था, जिसमें छत्तीसगढ़ में 25 लाख, महाराष्ट्र में 25 लाख, आंध्र प्रदेश में 20 लाख और तेलंगाना में 20 लाख का ईनाम  कुख्यात नक्सली पर था। जबकि लोकेश सलाम पर छत्तीसगढ़ में 10 लाख जबकि महाराष्ट्र में 16 लाख का ईनाम घोषित था। दोनों ही नक्सली लीडर आर केबी डिवीजन के प्रमुख थे जिनके मारे जाने से अब नक्सलियों का यह डिविजन भी खात्मे की ओर है। 

मौके से मिले हथियार और नक्सल समाग्री 

घटना स्थल से पुलिस के जवानों ने एक इंसास राइफल, एक 303 राइफल समेत भारी मात्रा में नक्सल समाग्री जब्त की है, बताया जा रहा है कि शाम 5 बजे के करीब जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी, इस दौरान भारी बारिश भी हो रही थी,लेकिन जवानों के हौसले ने सामने एक बार फिर नक्सली घुटने टेकने को मजबूर हो गए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *