
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिले के पुलिस रक्षित केंद्र (पुलिस लाइन) में 10 कुत्तों को गोली मारकर नदी के किनारे फेंकने की खबर सोशल मीडिया में वायरल हुई है, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने जांच टीम भी गठित कर दी है। वायरल खबर के अनुसार पुलिस लाइन में आवारा कुत्तों का आतंक था, आवारा कुत्तों ने कई बच्चों को निशाना बनाया था, इसी बीच वायरल वीडियो में आरोप लगाया गया है कि पुलिस लाइन के पास कई आवारा कुत्ते घुम रहे थे, जिन्होने कुछ पुलिसकर्मियों के बच्चों को काट दिया था, इस घटना से एक पुलिसकर्मी आक्रोशित हो गया और उसने करीब 10 कुत्तों को निशाना बना डाला और अपने भतीजे की मदद से कुत्तों के शव को नदी के किनारे पर फेंक दिया है। इसी बीच पुलिस लाइन से ही एक पशु प्रेमी ने कुत्तों के शव को बोरे में भरकर फेंकने का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है, जिससे हड़कंप मच गया है। हालांकि वायरल वीडियो में सख्श दो कुत्तों के शव को बोरे में भरता दिख रहा है, लेकिन आरोप 10 कुत्तों को मारने का लगा है, जिसकी जांच करने का दावा पुलिस कर रही है। एडिशनल एसपी दिनेश सिन्हा ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने जांच टीम गठित की है, मामले की जांच जारी है, जिसके बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।
