
बीजापुर । नक्सल मोर्चे पर लगातार जारी ऑपरेशन के बीच बीजापुर में एक जवान शहीद हो गया है, जवानों की टुकड़ी सड़क निर्माण के सुरक्षा में लगी थी,तभी प्रेशर आईईडी में पैर पड़ने से जोरदार धमाका हुआ जिसमें CAF का जवान मनोज पुजारी शहीद हो गया है।
CAF के 19वीं बटालियन के जवान तोयनार और फरसेगढ़ के बीच सड़क निर्माण की सुरक्षा में लगे हुए थे ,उसी दौरान तोयनार से करीब 4 किलोमीटर दूर नक्सलियों के द्वारा प्लांट प्रेशर आईईडी में जवान का पैर पड़ने से जोरदार धमाका हुआ जिसमें जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था कुछ देर बाद ही जवान की मौत हो गई है, इलाके में जवानों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।