
बीजापुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में जिला प्रशासन ने एक और बड़ी कार्यवाही की है, हत्याकांड के आरोपी सुरेश चंद्राकर के अवैध ठिकाने पर प्रशासन का बुलडोजर चला है, यह वही स्थान है जहा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया गया था, हत्याकांड के 8 माह बाद प्रशासन ने आरोपी सुरेश चंद्राकर के इस बाड़े पर बुलडोजर चलाया है। आज दोपहर जिला प्रशासन और नगर पालिका की टीम चट्टान पारा स्थित सुरेश चंद्राकर के फार्म हाउस पहुंची और तोड़फोड़ की कार्यवाही शुरू की गई है।
बता दे कि पत्रकारों ने भी सुरेश चंद्राकर के इस अवैध ठिकाने को खत्म करने जिला प्रशासन से मांग की थी, मुकेश की हत्या के 8 माह बाद अब उस जगह पर बुलडोजर चला है जहां मुकेश की हत्या की गई थी। राजस्व भूमि पर अतिक्रमण के मामले में जिला प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने कार्यवाही शुरू की है। इसके पहले भी आरोपी सुरेश चंद्राकर पर कई तरह की कार्यवाही हो चुकी है, जिसमें उसके कई कार्य के टेंडर निरस्त किए गए है साथ ही अन्य मामले में भी जांच चल रही है।
