
गढ़चिरौली। नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन नजदीक आते ही नक्सलवाद को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है, शांति वार्ता की पेशकश और युद्ध विराम कर लोकतंत्र के साथ काम करने का वादा कर पत्र जारी करने वाले नक्सली नेता सीसी मेंबर सोनू उर्फ वेणुगोपाल राव ने महाराष्ट्र पुलिस के सामने समर्पण कर दिया है। बताया जा रहा है कि सोनू ने 60 नक्सलियों के साथ आत्म समर्पण किया है और 50 हथियार भी साथ लाया है।

इतनी बड़ी संख्या में हथियारों के साथ ये अब तक का सबसे बड़ा नक्सल सरेंडर है। हालांकि महाराष्ट्र पुलिस ने अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन सूत्रों के हवाले से ये बड़ी खबर सामने आई है। सोनू वही नक्सली नेता है जिसने 15 सितंबर को एक पत्र जारी किया था जिसमें युद्ध विराम और शांति वार्ता की जिक्र था और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए सोनू ने आत्म समर्पण के संकेत दिए थे, जिसके बाद तेलंगाना स्टेट कमेटी ने पत्र जारी कर सोनू के इस फैसल को उसका निजी फैसला बताते हुए नक्सल संगठन के सरेंडर से इंकार करते हुए सोनू को ही जान से मारने की धमकी देते हुए संगठन का हथियार जमा करने की चेतावनी दी थी, लेकिन अब सोनू ने 50 हथियारों के साथ समर्पण कर संगठन को करारा झटका दिया है।

सोनू के साथ हो सकते है कई बड़े कैडर के नक्सली
सोनू नक्सल संगठन का बड़ा नाम है और उसके साथ 60 नक्सलियों के सरेंडर की खबर है, सोनू के साथ कई बड़े कैडर के नक्सलियों के आत्म समर्पण करने की संभावना है, कुछ देर में पुलिस का बयान सामने आ सकता है, जिसके बाद स्पष्ट हो पाएगा कि कितने ईनामी नक्सलियों ने सोनू के साथ हथियार डाला है।
