नक्सली कमांडर की महिला गार्ड को मुठभेड़ में लगी थी गोली, गांव में छिपकर करवा रही थी इलाज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांकेर। 22 सितम्बर को कांकेर जिले के टेकापानी के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में नक्सली कमांडर की महिला गार्ड के घायल होने की खबर सामने आई थी, जिसकी अब पुष्टि हो चुकी है, पुलिस से बचकर भाग निकली महिला नक्सली को गांव से पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके पैर में गोली लगी थी और वो गांव के छिपकर इलाज करवाने की कोशिश में थी, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया है, घायल महिला नक्सली की स्थिति को देखते हुए अब उसे इलाज के लिए कांकेर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया हैं। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 सितंबर को टेकापानी के जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी, इस दौरान नक्सल कमांडर प्रसाद की मौजूदगी की खबर थी, मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग निकलने में कामयाब हो गए थे लेकिन पुलिस के पास पुख्ता जानकारी थी कि एक महिला नक्सली रेशमा को गोली लगी है, जिसके बाद पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम उसकी तलाश में जुटी हुई थी, इसी दौरान महिला नक्सली के आलपरस के पास एक गांव में होने की सूचना पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया है, जिसका प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज में इलाज जारी है,एडिशनल एसपी नक्सल ऑपरेशन आकाश श्रीमाल ने बताया कि महिला नक्सली के पैर में गोली लगी है, जबकि गले में चोट है, उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है,फिलहाल और किसी नक्सली के इस मुठभेड़ में घायल होने की सूचना नहीं है, पुलिस और बीएसएफ अपना संयुक्त ऑपरेशन लगातार जारी रखे हुए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *