बड़े नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर ऑपरेशन, 8 लाख ईनामी नक्सली ढेर

कांकेर। जिले के परतापुर इलाके में  जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है, एसपी आई के एलिसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की है,इलाके में बड़े नक्सली लीडरों की मौजूदगी की सूचना पर दो दिनों से जवान जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाए हुए थे, इसी बीच जवानों को अपने करीब आता देख नक्सलियों ने फायर खोल दिया, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है, दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी में एक नक्सली ढेर किया गया है, मौके से एक हथियार भी बरामद हुआ है, वही इस मुठभेड़ में और  भी नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की संभावना है। 

बताया जा रहा है कि अलनार के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर यह ऑपरेशन लांच किया गया था, इसी बीच जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक नक्सली ढेर किया गया है,मारे गए नक्सली की प्रारंभिक शिनाख्त मासा कंपनी नंबर 5 सदस्य के रूप में की गई है, जिस पर 8 लाख का ईनामी घोषित था। कंपनी नंबर 5 के नक्सली के मारे जाने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उत्तर बस्तर में सक्रिय बड़े नक्सली इलाके में मौजूद थे। कंपनी नंबर 5 में राजमन, राजू सलाम, रामदेर  जैसे बड़ी नक्सली लीडर है, जिनकी तलाश पुलिस को लम्बे समय से हैं, ऐसे में इनकी तलाश में लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे है। एसपी आई के एलिसेला ने बताया कि दो दिन से जवान ऑपरेशन में थे, जवानों की टीम अभी भी वापस नहीं लौटी है, जवानों के लौटने पर और भी विस्तृत जानकारी बाहर आ सकती है। उन्होंने बताया कि नक्सली को मारा गिराया गया है, जबकि और भी नक्सलियों के घायल होने संभावना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *