
बीजापुर। जिले में लगातार हो रही बारिश से इंद्रावती नदी उफान पर है, इस बीच उफनती नदी पर नाव पलटने से 11 लोग बह गए , जिंनमे से 9 लोग तैर कर बाहर आ गए , जबकि 2 बच्चियां अभी भी लापता है, भैरमगढ़ ब्लॉक के नलगोंडा घाट पर यह हादसा हुआ है, दोनों बच्चियां इंद्रावती नदी पार बसे बेलनार पंचायत की रहने वाली है। जो कि अपने परिजनों के साथ नलगोंडा आई हुई थी। घटना कि सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चियों की तलाश की जा रही है। नदी में बही बच्चियों के नाम मनीषा उजी और शर्मिला उजी बताया जा रहा है।
बीजापुर जिले में और आस पास के इलाके में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे नदी नाले उफान पर है, लेकिन मजबूरन ग्रामीणों को उफनती नदी को जान जोखिम में डालकर पार करना पड़ता है।