
बीजापुर। बीजापुर के भोपालपटनम थानाक्षेत्र के उल्लूर इलाके में आज सुबह IED ब्लास्ट में डीआरजी के जवान दिनेश नाग शहीद गए, जबकि तीन अन्य जवान घायल है, शहीद जवान को पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, इस दौरान बस्तर आईजी पी सुंदरराज भी मौजूद थे।

नक्सलियों ने एक बार फिर जवानों को नुकसान पहुंचाने IED का सहारा लिया है, इसके पहले भी जनवरी माह में जवानों को निशाना बनाकर नक्सलियों ने बड़ा IED ब्लास्ट किया था जिसमें 8 जवान शहीद हो गए थे। लगातार जारी एंटी नक्सल ऑपरेशन से नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है और नक्सली जवानों से आमने सामने की लड़ाई नहीं लड़ पा रहे है, यही कारण है कि नक्सली IED के सहारे जवानों को नुकसान पहुंचाने की कायराना हरकत कर रहे है, कुछ दिनों पहले ही सुकमा में भी नक्सलियों ने इसी तरह IED ब्लास्ट किया था जिसमें सुकमा के एडिशनल एसपी आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गए थे जबकि एक डीएसपी और कोंटा के थाना प्रभारी घायल हुए थे।

आज की घटना में शहीद दिनेश नाग बीजापुर के ही रहने वाले थे जिन्हें ब्लास्ट में गंभीर चोट आई थी और वो शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य घायल जवान भरत धीर, पायकु हेमला और मुदुर कवासी को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा जा रहा है। नक्सल घटना को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि लगातार जारी नक्सल ऑपरेशन से नक्सली बैकफुट पर है , जवान की शहादत बेकार नहीं जाएगी और जल्द बस्तर नक्सल मुक्त होगा।