
कांकेर। उत्तर बस्तर कांकेर की सीमा से सटे मानपुर मोहला में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो रही है, मुठभेड़ में जवानों ने SZC रैंक के नक्सली विजय रेड्डी और DVC लोकेश सलामें को ढेर कर दिया है, इन दोनों के मारे जाने से यह माना जा सकता है कि नक्सलियों का आरकेबी डिवीजन अब लगभग खत्म हो चुका है।

मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के रेतेगांव के जंगल पहाड़ी में बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन लांच किया था, पुलिस ने पहाड़ी को चारों तरफ से घेर रखा है और दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी में विजय रेड्डी के मारे जाने की खबर है, वही उसका साथ लोकेश सलाम भी ढेर कर दिया गया है ।

इलाके में भारी बारिश हो रही है इसके बाद भी जवानों ने ऑपरेशन जारी रखा है, अभी भी जवान पहाड़ी को घेर रखा है , पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जब तक जवान ऑपरेशन में है अधिक जानकारी शेयर नहीं की जा सकती है, जवानों के वापस लौटने के बाद ही घटना की पूरी डिटेल मिल सकेगी।
बार बार बच निकल रहा था विजय रेड्डी
विजय रेड्डी आरकेबी डिवीजन का प्रमुख था और उत्तर बस्तर में भी इसकी अच्छी पकड़ थी,यही कारण था कि ये कांकेर पुलिस की हिट लिस्ट में था कई बार पुलिस ने इसके लिया घेराबंदी की लेकिन यह बच निकल रहा था, कांकेर में पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण ही यह अपनी टीम के साथ मानपुर मोहला की ओर भागा होगा ऐसी संभावना जताई जा रही है।