नक्सली नहीं डालेंगे हथियार, अपने ही केंद्रीय प्रवक्ता को कटघरे में किया खड़ा , बताया भ्रम फैलाने वाला निजी राय
बस्तर। माओवादी संगठन में उथल पुथल मची हुई है, 15 सितम्बर को नक्सल संगठन के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय उर्फ सोनू ने प्रेस नोट और ऑडियो जारी कर युद्ध विराम की मांग करते हुए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से अपील की थी और अन्य साथियों से चर्चा करने के लिए एक माह का समय मांगा था लेकिन अब तेलगाना राज्य कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर युद्ध विराम से इनकार कर दिया है और अभय उर्फ सोनू के प्रेस नोट को उनकी निजी राय बता दिया हैं केंद्रीय समिति ने साफ कर दिया है कि सोनू उर्फ अभय का युद्धविराम संबंधी बयान पार्टी की आधिकारिक राय नहीं है, समिति ने इसे क्रांतिकारी खेमे में भ्रम फैलाने वाला करार देते हुए कहा कि गुप्त संगठन के फैसले इंटरनेट पर नहीं लिए जाते और किसी को भी इस बयान से भ्रमित होने की ज़रूरत नहीं है।माओवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र "कगार युद्ध" चला रही है...

