छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की हड़ताल, दफ्तर सुने, काम ठप
कांकेर। छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले प्रदेशभर के सभी जिलों में एक दिवसीय सामूहिक अवकाश, कामबंद कलमबंद कर "हमला झन करो इनकार हमर सुनो सरकार" के तहत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को लागू करने की मांग की गई। अधिकारी कर्मचारी संघ के हड़ताल से शासकीय दफ्तरों में काम काज प्रभावित हुआ है। इस आंदोलन में कुल 117 संगठनों ने हिस्सा लिया।फेडरेशन की 11 सूत्रीय मांगे है । फेडरेशन का कहना है कि 16 जुलाई को भी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया था, लेकिन सरकार की ओर से अब तक ठोस पहल नहीं हुई है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।इस दौरान रैली निकालकर कर्मचारियों ने अनुभागीय अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा।अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की मांगे 1.प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों के...