बसों की बेलगाम रफ्तार पर चला ट्रैफिक पुलिस का डंडा, 14 बसों पर कार्यवाही,
कांकेर। नेशनल हाइवे 30 पर बेलगाम रफ्तार से दौड़ने वाली यात्री बसों पर आज यातायात पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की है, शहर के भीतर पहुंचने के बाद भी बेलगाम रफ्तार से बस दौड़ाने वाले 14 बस चालकों पर आज कार्यवाही की गई है। बसों चालकों की लापरवाही की लगातार मिल रही शिकायत के बाद आज यातायात प्रभारी दीपक साव और उनकी टीम ने दो अलग अलग स्थानों पर चेक पोस्ट लगाकर इंटरसेप्टर वाहन से बसों की स्पीड देखी जिसमे तय मापदंड से अधिक स्पीड होने पर 14 बसों पर कार्यवाही करते हुए 28 हजार रुपए समन शुल्क वसूल किया है।विदित हो कि शहर के भीतर भी बसों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि मार्ग से गुजरने वाले अन्य लोगों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है, कई दफा बस चालकों की लापरवाही से हादसे भी होते रहे है। यातायात पुलिस की कई दफा समझाइश के बाद भी बस चालक मनमानी से बाज नहीं आ रहे थे जिसके बाद आज या...