
कांकेर। सांसद भोजराज नाग के काफिले की तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई है, जबकि फॉलो वाहन में सवार एक प्रधान आरक्षक भी घायल हुआ है। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सासंद भोजराज नाग भानुप्रतापपुर क्षेत्र से कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अंतागढ़ लौट रहे थे तभी पोड़गांव के पास काफिले में शामिल बोलेरो वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवकों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। घटना के बाद सांसद भोजराज नाग खुद भी अंतागढ़ के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। अंतागढ़ एसडीओपी शुभम तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, दुर्घटना कैसे हुई ये जांच के बाद ही साफ हो सकेगा।

👍👍