
कांकेर। जिले के दुर्गकोंडल ब्लॉक में स्कूलों की मरम्मत में हुए भ्रष्टाचार को लेकर क्षेत्र के युवाओं ने मोर्चा खोल दिया है, युवाओं ने आज ब्लॉक मुख्यालय में अर्धनग्न प्रदर्शन किया है और दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

बता दे कि इसके पहले भी युवाओं ने एक दिवसीय प्रदर्शन कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की थी लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही कही करने के हद युवाओं ने विरोध के अर्धनग्न प्रदर्शन किया है,युवाओं का आरोप है कि ब्लॉक में 163 स्कूलों के मरम्मत के लिए 6 करोड़ 63 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई थी लेकिन ठेकदारों ने 30 प्रतिशत काम में ही पूरी राशि का आहरण कर लिया और अब कार्य भी पूर्ण नहीं किया जा रहा है। दुर्गकोंडल ब्लॉक में प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल के 163 स्कूलों में मरमत के कार्य होने थे लेकिन ठेकदारों ने अधिकारियों से सांठगांठ कर पैसे का बंदरबांट किया है। अब युवाओं की मांग है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जांच से दूर रखकर किसी दूसरे अधिकारी से पूरे मामले की जांच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। युवाओं ने कहा कि कई स्कूलों की हालत बेहद खराब है बच्चों के हित के लिए राशि सरकार ने दी थी लेकिन भ्रष्टाचारियों ने उसका गबन कर लिया है। अब देखने वाली बात ये होगी कि युवाओं के इस आरोप के बाद जिला प्रशासन क्या कदम उठाता है और इस गंभीर आरोप में कब तक जांच बैठाई जाती है।
