44 मोस्ट वॉन्टेड नक्सलियों के पोस्टर गांव गांव में चस्पा, अब कहा छिपेंगे नक्सली

कांकेर। नक्सलवाद के खात्मे को लेकर जारी एंटी नक्सल ऑपरेशन में पुलिस हर तरीके से नक्सलियों की घेराबंदी करने में जुटी हुई है, अब कांकेर पुलिस ने अंदरूनी इलाकों के कई नक्सल प्रभावित गांव में 44 मोस्ट वॉन्टेड नक्सलियों की सूची पोस्टर बनवाकर लगवा दिया है, जिसमें सभी वॉन्टेड नक्सलियों के फोटो, उनके नाम और उनके ऊपर सरकार के द्वारा रखे गए इनाम की जानकारी है, पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि इन 44 में से किसी भी नक्सली के बार में यदि सूचना मिलती है तो वो पुलिस से संपर्क कर जानकारी दे सकते है, पुलिस ने सूचना देने वाले लोगों को पहचान गोपनीय रखने और इनाम देने का भी ऐलान किया है।

पोस्टर में नक्सल संगठन का नया महासचिव देवजी, बस्तर का सबसे खूंखार नक्सली हिडमा समेत उत्तर बस्तर में सक्रिय तमाम बड़े नक्सलियों के नाम और तस्वीर है। पुलिस के अनुसार अभी भी कई जगहों पर नक्सली गांव की तरफ रुख करते है या गांव के आस पास से गुजरते है ,जिनकी जानकारी अब पुलिस को इन पोस्टर के बाद ग्रामीणों की मदद से मिल सकती है, नक्सल ऑपरेशन एडिशनल एसपी आकाश श्रीमाल ने कहा कि पोस्टर में पुलिस अधिकारियों के नंबर भी है जिसमें सूचना दी जा सकती है,  नक्सलवाद के खात्मे के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है, उन्होंने बताया कि जो नक्सली आत्म समर्पण करना चाहते है लेकिन उन्हें संपर्क सूत्र नहीं मिल रहा है तो वो भी इस पोस्टर में दिए नंबर के माध्यम से पुलिस अधिकारियों से सीधा संपर्क कर सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *