छात्रा की आत्महत्या का मामला, जिला पंचायत सदस्य नीना  परिजनों से मिली , न्याय दिलाने का दिया भरोसा

बीजापुर|  नैमेड़ कन्या पोटाकेबिन में अध्ययनरत कक्षा 9वीं की छात्रा द्वारा आत्महत्या करने से लोग सदमे में  है।घटना की जानकारी मिलने के बाद से अस्पताल से लेकर पोटाकेबिन में रात से लेकर सुबह तक लोगों की भीड़ जुटी रही।इधर घटना की जानकारी मिलते ही नेमेड क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य नीना उद्दे संस्थान पहुंची।

यहां मौके पर मौजूद पुलिस पर शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से घटना की सविस्तार जानकारी लेने के बाद नीना ने कक्ष का मुआयना भी की।इस दौरान शोकाकुल परिजनों से उन्होंने मुलाकात की। 

उन्हें ढाढस बंधाया और बच्ची की मौत की पड़ताल के साथ न्याय दिलाने में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।गौरतलब है कि बीती रात नौवीं कक्षा की छात्रा  ने आवासीय परिसर में फाँसी लगा आत्महत्या कर ली थी।इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जनपद अध्यक्ष सोनू पोटम, उपाध्यक्ष दिनेश पुजारी, जनपद सदस्य अनिल नक्का, बोथी ताती, पुष्पा कुरसम, शांति कुड़ियम पूर्व सरपंच लच्छू ओयाम सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *