
फ़रसगांव।। नेशनल हाईवे 30 पर विधायक का काफिला दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, चित्रकूट विधायक विनायक गोयल के काफिले की तीन गाड़िया आपस में भिड़ गई, हादसे में विधायक और पूर्व विधायक बाल-बाल बच गए, जबकि एक कार्यकर्ता को मामूली चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार, यह हादसा भारी बारिश और सड़क पर जलजमाव के कारण हुआ। तेज रफ्तार में चल रहीं तीन कारें अचानक फिसलकर एक-दूसरे से टकरा गईं। गनीमत यह रही कि इस दौरान काफिले में मौजूद विधायक विनायक गोयल और पूर्व विधायक बैदू कश्यप पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें किसी भी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है।
हालांकि, काफिले की एक कार में सवार कार्यकर्ता दयाराम सेठिया को इस दुर्घटना में मामूली चोटें लगी हैं। मानवता का परिचय देते हुए विधायक गोयल ने खुद उन्हें तुरंत फरसगांव के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उन्होंने डॉक्टरों को घायल कार्यकर्ता का उचित और प्राथमिकता के आधार पर इलाज करने का निर्देश दिया।
फरसगांव पुलिस ने मौके पर तुरंत पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और यातायात को सामान्य करने में मदद की। इस घटना ने एक बार फिर बारिश के मौसम में सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया है। बता दे कि बस्तर के कई इलाकों में बीते 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है जिसके कारण कई स्थानों में जल भराव की स्थिति है।