Tag: kondagaon bastar

बारिश के पानी में फिसला विधायक का काफिला, तीन गाड़िया आपस में भिड़ी,बड़ी दुर्घटना टली
accident, Bastar

बारिश के पानी में फिसला विधायक का काफिला, तीन गाड़िया आपस में भिड़ी,बड़ी दुर्घटना टली

फ़रसगांव।। नेशनल हाईवे 30 पर विधायक का काफिला दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, चित्रकूट विधायक विनायक गोयल के काफिले की तीन गाड़िया आपस में भिड़ गई, हादसे में  विधायक और पूर्व विधायक बाल-बाल बच गए, जबकि एक कार्यकर्ता को मामूली चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार, यह हादसा भारी बारिश और सड़क पर जलजमाव के कारण हुआ। तेज रफ्तार में चल रहीं तीन कारें अचानक फिसलकर एक-दूसरे से टकरा गईं। गनीमत यह रही कि इस दौरान काफिले में मौजूद विधायक विनायक गोयल और पूर्व विधायक बैदू कश्यप पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें किसी भी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है।हालांकि, काफिले की एक कार में सवार कार्यकर्ता दयाराम सेठिया को इस दुर्घटना में मामूली चोटें लगी हैं। मानवता का परिचय देते हुए विधायक गोयल ने खुद उन्हें तुरंत फरसगांव के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उन्होंने डॉक्टरों को घायल कार्यकर्ता का उचित और प्राथमिकता क...