
कांकेर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से प्रदेश में सियासी पारा गर्म है, कांग्रेस ने आज प्रदेश के 33 जिलों में चक्काजाम किया है, कांकेर में भी नेशनल हाईवे 30 में माकड़ी चौक में कांग्रेसियों ने चक्काजाम किया है । कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए 2 घंटे तक सड़क जाम रखा, इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जंगलों को उद्योगपतियों के हाथों बेचने और विरोध करने पर आम जनता का ध्यान भटकाने पूर्व सीएम के बेटे की जबरन गिरफ्तारी का आरोप लगाया है।
पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने शराब घोटाला, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिसका विरोध प्रदेश भर में कांग्रेस कर रही है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर ने कहा कि जबसे प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तबसे खदान एरिया को उद्योगपतियों को बेच रही है,जिसका विरोध करने पर सबसे पहले पूर्व मंत्री कवासी लखमा को ईडी के हाथों फंसाया गया वही अब जब मानसून सत्र में पूर्व सीएम भूपेश बघेल यह मुद्दा उठाने वाले थे उसी दिन सुबह उनके घर में ईडी भेज दी गई और उनके बेटे को गिरफ्तार किया गया, केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा ईडी का दुरुपयोग कर प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस हरकत से कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है, आगे भी कांग्रेस पार्टी की लड़ाई इस मुद्दे को लेकर जारी रहेगी।