
कांकेर। नेशनल हाईवे 30में शनिवार को मौत का तांडव देखने को मिल रहा है, कांकेर के आतुर गांव के पास कार के रेलिंग में टकराकर आग लगने से 4 युवकों की मौत के बाद चारामा के कंडेल के पास तेज रफ्तार बस नैनी नदी के पूल के रेलिंग से जा टकराई, हादसे ने बस के हेल्पर की मौत हो गई है, जबकि यात्रियों को भी चोट आई है। चारामा पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला है। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी और चालक पूल पर बस को नियंत्रित नहीं कर सका और बस रेलिंग में जा टकराई, बस के दरवाजे के पास खड़े हेल्पर को गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई, हादसे के बाद बस रेलिंग फंस गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि अचानक बाइक सवार के सामने आ जाने से बस चालक तेज रफ्तार बस को नियंत्रित नहीं कर सका और बस पूल के रेलिंग से टकरा गई। पुलिस के अनुसार बस में करीब 35 यात्री सवार थे, जिसमें कुछ यात्रियों को हल्की चोट आई है सभी को दूसरे बस से रवाना कर दिया गया है।