बेजोड़ सुंदरता का अनोखा नजारा: बीजापुर का कुरूष जलप्रपात, माओवाद की धूंध छटते जंगल में छिपी खूबसूरती आई बाहर
बीजापुर| पहाड़ियों और वनों से परिपूर्ण बीजापुर के जंगल से एक और प्राकृतिक जलप्रपात की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। स्थानीय लोग इसे बोल्लेम कहते है तो वही सोशल मीडिया पर यह कुरूष के नाम से चर्चा में है।पहाड़ी और चट्टान से लगभग 50 फीट की उंचाई से टकराकर कई धाराओं में विभक्त होकर यहां जलधारा बहती है। जो आकर्षण जलप्रपात का रूप लेता है और इसे निहारने पहुंच रहे लोगों इस नयनाभिराम नजारे को देखकर मोहित हो रहे हैं।हाल ही में चर्चा में आया यह जलप्रपात बीजापुर जिले के गंगालूर तहसील के कांवड़गांव गांव के नजदीक स्थित है।जलप्रपात तक पहुंचने गांव से पहाड़ी जंगल के कच्चे रास्ते से सफर तय करना पड़ता है।गंगालूर के रहने वाले जयराम बताते हैं कि यह जलप्रपात तीन गांवों के बीच स्थित है। कुरूष एक गांव का ही नाम है। इसी साल यह जलप्रपात चर्चा में आया है और इसे निहारने बड़ी संख्या में प्रकृति प्रेमी पहुंच रह...


