शहर से एक किलोमीटर में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल, 10 घंटे में फाल्ट नहीं खोज पा रहा बिजली विभाग
कांकेर।।बिजली व्यवस्था कितनी लचर हो चुकी है इसका साफ और सीधा उदाहरण देखने को मिल रहा है, शहर से महज 1 किलोमीटर में कोदाभाट में रात साढ़े 10 बजे से बिजली सेवा बाधित है और बिजली विभाग सुबह साढ़े 8 बजे तक फाल्ट ही नहीं खोज पाया है, रात्रि में करीब डेढ़ घंटे बाद बिजली सेवा बहाल तो हुई लेकिन वोल्टेज इतना लो था कि एक पंखा भी ना चले, लेकिन अधिकारी यह कहकर पल्ला झाड़ते रहे कि लाइन चालू कर दी गई है, अब जो भी समस्या है वो सुबह देखी जाएगी। बिजली विभाग की उदासीनता का ये कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है, रात में हुई बारिश के बाद कई इलाकों में बिजली सेवा बाधित हुई थी लेकिन शहर से सटे ग्रामीण इलाके में बिजली विभाग के द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है, जिससे लोगों में अब आक्रोश पनपने लगा है। लोग गैरजिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे है, इस मामले मे...

