कानून को चुनौती, कांकेर की महिला को गरियाबंद से पति ने फोन में दिया तीन तलाक, कोतवाली में शिकायत
कांकेर। शहर की एक महिला को गरियाबंद से उसके पति ने फोन में तीन तलाक देकर रिश्ता खत्म कर दिया, महिला के परिजनों ने पहले तो युवक को समझाने की कोशिश की लेकिन जब युवक अपनी जिद पर अड़ा रहा तो परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। गरियाबंद के युवक इरफान की शादी कांकेर के एक मुस्लिम परिवार की महिला से 2017 में हुई थी । किंतु कुछ दिनों बाद ही इरफान का अफेयर एक दूसरी महिला से शुरू हो गया जिसको लेकर पति पत्नी के बीच में अक्सर विवाद होता था। इस बीच इरफान ने अपनी प्रेमिका से शादी भी कर ली और घर ले आया। उस दौरान इरफान की पहली पत्नी कांकेर में थी।इसी बीच 20 जून 2025 को अचानक इरफान वारसी ने अपनी पहली पत्नी को फोन कर तीन बार तलाक़ बोलकर तलाक़ दे दिया। महिला का भाई उस समय सऊदी अरब हज पर गया था। महिला ने अपने भाई को सारी बात बताई। भाई ने अपने दामाद इरफान को सऊदी से ही फोन किया और ...