Tag: protests

क्रिश्चियन समाज ने प्रशासन को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम,जामगांव में उत्पात मचाने वालों पर कार्यवाही और कब्रिस्तान की जमीन मांगी
Bastar, State, Top News

क्रिश्चियन समाज ने प्रशासन को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम,जामगांव में उत्पात मचाने वालों पर कार्यवाही और कब्रिस्तान की जमीन मांगी

कांकेर। क्रिश्चियन समाज ने जामगांव में धर्मांतरित व्यक्ति की की मौत के बाद शव को ग्रामीणों के दबाव में कब्र से बाहर निकालने और चर्च में तोड़फोड़ किए जाने के विरोध के आज शहर में विशाल रैली निकालकर प्रदर्शन किया, इस दौरान समाज के लोगों के कलेक्ट्रेट घेराव की भी कोशिश की लेकिन पुलिस ने बैरिकेटिंग में ही रोक लिया और मौके पर समाज ने जिला प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है, क्रिश्चियन समाज ने जामगांव में चर्च में तोड़फोड़ और रीति रिवाजों का हवाला देकर शव को कब्र से जबरन बाहर निकलवाने दबाव बनाने वाले लोगों  पर 15 दिन के भीतर कार्यवाही  अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इसके अलावा क्रिश्चियन कब्रिस्तान के लिए जगह दिलाने की भी मांग प्रशासन से की है। 26 जुलाई को जाम गांव में धर्मांतरित सोमलाल राठौर की मौत के बाद उनके परिजनों ने शव को गांव में अपनी जमीन पर दफन किया था, लेकिन उस...