Tag: operation Balck forest

सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन को अंजाम देने वाले जवानों का केंद्रीय गृहमंत्री ने किया सम्मान, कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर 21 दिन तक चला था ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट
Bastar, Naxal, police

सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन को अंजाम देने वाले जवानों का केंद्रीय गृहमंत्री ने किया सम्मान, कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर 21 दिन तक चला था ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट

बीजापुर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ पुलिस, डीआरजीऔर कोबरा के जवानों से भेंट की और उन्हें सम्मानित किया उन्होंने कहा कि कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर चले अब तक के सबसे बड़ेनक्सल विरोधी अभियान ‘ऑपरेशन ब्लैक फ़ॉरेस्ट’ में वीर जवानों ने शौर्यपूर्ण प्रदर्शन कर अभियान को सफल बनाया, सभी सुरक्षाबलों के जवानों को हृदय से बधाई।नक्सलियों के विरुद्ध अभियान के इतिहास में ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ के दौरान जवानों का शौर्य और पराक्रम एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज होगा।जब तक सभी नक्सली या तो आत्मसमर्पण न कर दें, पकड़े न जाएँ या समाप्त न हो जाएँ, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, भारत को नक्सलमुक्त बनाकर ही रहेंगे।गर्मी, ऊँचाई और हर कदम पर IED के खतरों के बावजूद सुरक्षाबलों ने बुलंद हौसले से अभियान को सफल बनाकर...