विधायक का फर्जी नेमप्लेट वाली कार का आतंक, भानुप्रतापपुर बस स्टैण्ड में दो बाइक को रौंदा,किस इरादे से लगाया फर्जी नेमप्लेट जांच में जुटी पुलिस
कांकेर। गाड़ियों में नेमप्लेट लगाकर खुद को VIP दिखाने का शौक अब बेहद खतरनाक हो चला है, ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला जिले के भानुप्रतापपुर से सामने आया है, जहां एक युवक ने उस विधायक का बोर्ड लगा डाला जो विधानसभा है ही नहीं। भानुप्रतापपुर के बस स्टैंड में कल एक कार ने दो बाइक को रौंद दिया, जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए है, जब लोगों ने कार को पकड़ा तो उसमें विधायक नरहरपुर का नेमप्लेट लगा हुआ था,जबकि नरहरपुर विधानसभा नहीं है बल्कि कांकेर विधानसभा का एक ब्लॉक है। अब सवाल ये उठता है कि यह अज्ञानी युवक किस इरादे से फर्जी विधायक का नेमप्लेट लगाकर घूम रहा था। नवरात्रि में गरबा ड्रेस के लिए संपर्क करेंआरोपी चालक जिसका नाम आकाश नायक निवासी संजयपारा बताया जा रहा है वह शराब के नशे में धूत था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर कार को जब्त कर लिया. जांच के दौरान आरोपी क...

