बडे़डोंगर क्षेत्र में खाद की किल्लत, परेशान किसानों ने दी नेशनल हाईवे जाम करने की चेतावनी
फरसगांव।कोंडागांव जिले के फरसगांव तहसील में स्थित लैम्स-बडे़डोंगर क्षेत्र के किसान यूरिया और डीएपी खाद की भारी कमी से जूझ रहे हैं। किसानों का आरोप है कि सरकारी समितियों में खाद उपलब्ध नहीं है, जिसका फायदा निजी दुकानदार उठा रहे हैं।किसानों के मुताबिक, जिस यूरिया का दाम 300 से 400 रुपये प्रति बैग है, उसे निजी दुकानदार 1,000 रुपये तक में बेच रहे हैं। अपनी फसलों को बचाने के लिए मजबूर किसान इन मनमाने दामों पर खाद खरीदने को मजबूर हैं।किसानों ने इस समस्या को लेकर फरसगांव के एसडीएम अश्वन कुमार पुसाम को एक ज्ञापन सौंपा है। एसडीएम ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा, "बड़ेडोंगर क्षेत्र के किसान खाद की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर ज्ञापन देने आए थे। हमने तुरंत वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी से मामले की जानकारी ली है और विभाग को इस समस्या का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।"ज्ञापन सौंप...