कवर्धा में कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी,मचा हड़कंप, कलेक्ट्रेट बिल्डिंग सील,
कवर्धा। जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मेल के जरिए कलेक्ट्रेट बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, मेल में दोपहर ढाई बजे तक बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसके बाद पूरे बिल्डिंग को खाली करवा दिया गया है और बम निरोधक दस्ता डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचा है, पूरे बिल्डिंग की तलाशी ली जा रही है। यह पहला मौका है जब छत्तीसगढ़ में किसी सरकारी भवन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, बताया जा रहा है कि मेल जम्मू कश्मीर से आया है। जिसके बाद पुलिस विभाग एलर्ट मोड पर है, पूरे भवन को खाली करवाने के बाद पुलिस विभाग अपने काम में जुटा हुआ है। फिलहाल बम जैसी कोई चीज नहीं मिली है लेकिन सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए बिल्डिंग सील कर दी गई है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है और जांच में जुटे हुए है। ...