उत्तर बस्तर में टूटी नक्सलियों की डोर, कंपनी कमांडर समेत 62 लाख के ईनामी 13 नक्सलियों का सरेंडर
कांकेर। नक्सल मोर्चे पर कांकेर पुलिस और बीएसएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है, उत्तर बस्तर में सक्रिय 62 लाख के ईनामी 13 नक्सलियों ने आज सरेंडर कर दिया है जिसमें 5 महिला नक्सली भी शामिल है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में कंपनी कमांडर मंगलू उर्फ रूपेश कोमरा और उत्तर बस्तर डिविजन का कमांडर इन चीफ मैनू नेगी भी शामिल है। मंगलू पर 10 लाख जबकि मैनू पर 8 लाख का ईनाम घोषित है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 10लाख का एक, 8 -8 लाख के 4 , 5-5 लाख के 3 और एक एक लाख के 5 नक्सली शामिल है। मंगलू और मैनू कई बड़ी नक्सल वारदात में शामिल रहे है दोनों ही लगभग 20 सालों से नक्सल संगठन का हिस्सा है, मंगलू पर 7 जवानों की हत्या का आरोप है, जबकि मैनू पर 26 जवानों की हत्या का आरोप है, दोनों के सरेंडर से उत्तर बस्तर में नक्सलियों को तगड़ा झटका लगा है, वही अन्य नक्सलियों की बात जाए तो नरेश दुग्गा , कारु वेढ़दा ,माड़वी ...