Tag: jangalwar collage

बंदरों की कमांडो ट्रेनिंग, जवानों की बंदरों ने उतारी नकल , खूब वायरल हो रहा वीडियो
forest, Indian army, State

बंदरों की कमांडो ट्रेनिंग, जवानों की बंदरों ने उतारी नकल , खूब वायरल हो रहा वीडियो

कांकेर। जंगलवार कालेज में कमांडो ट्रेनिंग के लिए देश भर से जवान पहुंचते है, लेकिन आज ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपको खूब हंसी आएगी। रोजाना जवानों को ट्रेनिंग करता देख अब बंदर भी जवानों की नकल उतारने लगे है।आपके अपने शहर कांकेर मेंजंगलवार कालेज में जवानों की तरह की बंदर दौड़ते, रस्सी से चढ़ते, उतरते, नजर आ रहे है, यही नहीं ट्रेनर की आवाज सुनकर उसके इशारे पर बिल्कुल जवानों की तरह दौड़ लगा रहे है, यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसे जवानों ने खुद बनाया है, ये मजेदार वीडियो लोगो को खूब भा रहा है। बता दे कि जंगलवार कालेज में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले जवानों के साथ साथ देश के अलग अलग हिस्सों से भी जवान आकर ट्रेनिंग पूरी करते है और कमांडो बनते है। जंगलवार कालेज के कैंपस में काफी संख्या में बंदर आते रहते है, और ये रोजाना जवानों को रस्सी पर ट्रेनिंग करता द...