Tag: Indian flag

ऐसा दशकों बाद : स्कूल की घंटी बजी, तिरंगा भी शान से फहरा ,जहां फिर से खुले स्कूलवहां बदले हालात 
Bastar, india, Naxal, police, Politics

ऐसा दशकों बाद : स्कूल की घंटी बजी, तिरंगा भी शान से फहरा ,जहां फिर से खुले स्कूलवहां बदले हालात 

बीजापुर। छत्तीसगढ़ सरकार के शांति विकास और सुरक्षा की कवायद के बीच जिला प्रशासन बीजापुर ने इस साल 16 स्थानों पर 20 सालों से बंद स्कूलों का पुनः संचालन शुरू किया है।वहां 2 दशकों बाद  देश का राष्ट्रीय ध्वज शान से लहराया  और भारत माता की जय घोष के साथ वंदे मातरम का नारा लगाया गया। शिक्षा को हर घर तक पहुंचाने की मुहिम और वेंडे स्कूल दायकाल अभियान के प्रभाव से इस साल जिले में 16 स्थानों पर स्कूलों का संचालन प्रारंभ किया गया। इन 16 स्थानों में से 14 गांव ऐसे थे जहां 20 साल से ज्यादा समय से लोगों ने न तिरंगा न राष्ट्रीय पर्व मनाया ।जिला प्रशासन की पहल से इस साल एड्समेटा, करका, कोरचोली, तोड़का, सावनार, नेंड्रा, इत्तावर, रेगडगट्टा, अन्नारम, कोटरापाल, भट्टीगुड़ा, गुल्लागुड़ेम आदि स्थानों पर स्कूल रिओपन हुए जिससे गांव की वादियों में बड़ा बदलाव आना शुरू हो गया है। इन जगहों पर बच्चों की शिक्षा शुरू...