Tag: fraud

एक करोड़ से अधिक की ठगी, अब तक 8 गिरफ्तार, 20 लाख जब्त, मुख्य आरोपी अभी भी फरार
Bastar, Crime, State

एक करोड़ से अधिक की ठगी, अब तक 8 गिरफ्तार, 20 लाख जब्त, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

कांकेर। रियलस्टेट व फारेक्स ट्रेडिंग के नाम पर एक करोड़ 15 लाख की ठगी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है,मामले का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। दरअसल 21 मई 2025 को कांकेर पुलिस को शिकायत मिली थी कि रियलस्टेट व फारेक्स ट्रेडिंग के नाम से अफशा प्रापटी प्राईवेट लिमिटेड और आगाज इंफामल्टी सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड  के द्वारा रकम दो गुना करने का लालच देकर कम्पनी डारेक्टर जगन्नाथ टांडी और सी.ई.ओ उसकी पत्नी अंजूलिका पटेल के द्वारा अपनी कंपनी का नाम बदलकर आम लोगों को झांसा देकर पैसे की ठगी की जा रही है,  उक्त कम्पनी में लोगों को रकम निवेश करने पर जमा किया गया राशि का प्रतिमाह 20 प्रतिशत  एवं दो माह में डबल तथा जमीन खरीदी बिक्री करने पर 200 प्रतिशत कैशबैक एवं गिफ्ट में कार देने का वादा कर अपनी कम्पनी में निवेश करने का लालच एवं ...