15 अक्टूबर तक नक्सली डाल देंगे हथियार, एक और पत्र से हलचल तेज
बस्तर। नक्सल मोर्चे से बड़ी खबर सामने आ रही है, नक्सलियों ने 15 अक्टूबर तक हथियार डालने का ऐलान किया है, नक्सलियों का एक और पत्र सामने आया है जो कि माड़ डिविजन से जारी हुआ है और नक्सलियों से सरकार से ऑपरेशन रोकने की मांग करते हुए 15 अक्टूबर तक हथियार डालने का ऐलान कर दिया है।नक्सलियों की माड़ डिविजन का पत्र वायरलपत्र माड़ डिवीजन की सचिव रणिता के नाम से जारी हुआ है ,जिसमें केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता सोनू के शांति वार्ता और युद्ध विराम के फैसले पर समर्थन जताते हुए नक्सलियों बयान दिया है कि देश दुनिया की बदलती परिस्थितियों की पहचान कर उसके मुताबिक क्रांतिकारी आंदोलन में जरूरी बदलाव करने में केंद्रीय कमेटी के मेंबर विफल साबित हुए है,जिसके कारण आंदोलन अब कमजोर हो चुका है, आंदोलन में जनता की भागीदारी भी कम होने की बात नक्सलियों ने स्वीकार की है, जिसको देखते हुए माड़ डिविजन के द्वारा सशस्...



