Tag: हादसा

कुएमारी जलप्रपात में बड़ा हादसा, पैर फिसकर  गिरने से  13 साल के लड़के की मौत
accident, Bastar, police, State

कुएमारी जलप्रपात में बड़ा हादसा, पैर फिसकर  गिरने से  13 साल के लड़के की मौत

केशकाल। केशकाल के नजदीक कुएमारी जलप्रपात में बड़ा हादसा हुआ है, पैर फिसलने के कारण ऊंचाई से गिरने से एक 13 साल के लड़के की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि वह अपने परिजनों को बिना बताए ही अपने साथियों के साथ जलप्रपात घूमने आ गया था और ऊंचाई वाले पत्थर से उसका पैर फिसल गया जिससे वो नीचे आ गिरा सिर में चोट लगने के कारण छात्र की मौके पर ही मौत हो गई,बताया जा रहा है कि कार्तिक मंडावी ग्राम बटराली का निवासी है, जो की सोमवार दोपहर घर वालों को बिना बताए अपने दो दोस्तों के साथ कुएंमारी जलप्रपात पहुंचा था। इस दौरान अचानक जलप्रपात को देखने नीचे उतरा हुआ था, आसपास के सभी चट्टानो में पानी के कारण फिसलन थी, इसी दौरान कार्तिक का पैर फिसल गया और पत्थरों की ठोकर खाता हुआ नीचे पानी में जा गिरा। नीचे गिरने से उसके सिर पर गंभीर चोट आने के कारण पानी मे डूब गया. स्थानीय लोगो ने तुरन्त पानी से बाहर निकाला...