Tag: प्रशासन

धर्मांतरण का असर अब मासूमों की शिक्षा पर ,आंगनबाड़ी सहायिका धर्मांतरित तो बच्चों को आंगनबाड़ी भेजना किया बंद,15 दिन से लटक रहा ताला
Bastar, india, Politics, State

धर्मांतरण का असर अब मासूमों की शिक्षा पर ,आंगनबाड़ी सहायिका धर्मांतरित तो बच्चों को आंगनबाड़ी भेजना किया बंद,15 दिन से लटक रहा ताला

कांकेर। धर्मांतरण का असर अब मासूम बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा में भी नजर आने लगा है, जिले के नरहरपुर ब्लॉक के रिसेवाड़ा पंचायत के आश्रित गांव भैंसमुंडी से एक ऐसा मामला सामने आया है,जिससे फिर धर्मांतरण की चिंगारी को हवा दे दी है। भैंसमुंडी गांव में संचालित आंगनबाड़ी की सहायिका के मूल धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म को अपनाने से नाराज ग्रामीणों ने बच्चों को आंगनबाड़ी भेजना बंद कर दिया है, जिससे 15 दिन से आंगनबाड़ी में ताला लटक रहा है। दरअसल आंगनबाड़ी सहायिका केसर नरेटी ने काफी पहले ही ईसाई धर्म को अपना लिया था, हाल ही में धर्मांतरण के लगातार तूल पकड़ते मामले के बीच ग्रामीणों ने सहायिका से मूल धर्म में वापसी की मांग की, लेकिन सहायिका ने इसे ठुकरा दिया, ग्रामीणों के अनुसार गांव में 6 परिवार ने ईसाई धर्म अपनाया था जिसमें 3 मूल धर्म में वापसी कर ली, लेकिन 3 परिवार अब तक वापस नहीं आया है, जिसको ...