बीजापुर में लाल आतंक हटते ही नंबी जलप्रपात ने खींचा विदेशी सैलानियों का ध्यान,जर्मनी से पहुंचे दंपत्ति ने कहा बस्तर मन मोहने वाली जगह
बीजापुर।बीजापुर में अब बदलाव की बयार साफ नज़र आ रही है पहली बार जर्मनी से एक दंपत्ति यहां के मशहूर नंबी वाटरफॉल पहुंचा। जहां उन्होंने न सिर्फ जलप्रपात की अद्भुत प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद लिया बल्कि आसपास के आदिवासी गांवों में जाकर वहां की संस्कृति और परंपराओं को भी करीब से देखा।विदेशी मेहमानों का स्वागत स्थानीय युवा ने किया जो टूरिस्ट गाइड बनाए गए है, उन्होंने महुआ, कोदो-कुटकी और बांस के पारंपारिक खान पान का स्वाद भी लिया।उन्होंने बताया कि उन्होंने बस्तर के बारे में इंटरनेट पर पढ़ा था, लेकिन यहां आकर जो अनुभव मिला, वह कहीं अधिक अद्भुत है। बस्तर के अंदरूनी इलाकों में कई खूबसूरत जलप्रपात समेत कई पर्यटन स्थल है जो कि नक्सल आतंक के कारण लोगों की पहुंच से दूर थे लेकिन अब बस्तर में नक्सलवाद तेजी से सिमट रहा है और बस्तर की खूबसूरती निखर रही है, जिसको देखने देश के साथ साथ विदेश से...

