
कांकेर। कायस्थ समाज के द्वारा भाईदूज के दिन भगवान चित्रगुप्त की पूजा उपरांत बोर्ड परीक्षाओं में परिवार और समाज का नाम रौशन करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। जिसमें शिक्षक नीलेश श्रीवास्तव और कल्पना श्रीवास्तव की पुत्री चांदनी श्रीवास्तव को सीबीएसई दसवीं बोर्ड में 85.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर समाज की तरफ से सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। विदित हो कि हर साल कायस्थ समाज के द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान किया जाता रहा है, जिससे छात्रों का हौसला बना रहे और वो अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो सके। चांदनी श्रीवास्तव ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए थे जिसको लेकर कायस्थ समाज ने उन्हें सम्मानित किया है।
