कांग्रेस का नया जिलाध्यक्ष कौन?वर्तमान महामंत्री से लेकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तक मैदान में

कांकेर। कांग्रेस पार्टी को अपने नए जिलाध्यक्ष की तलाश है, जिसको लेकर रायशुमारी का दौर शुरू हो चुका है, कांग्रेस पार्टी ने पूर्व विधायक मनोज यादव को पर्यवेक्षक बनाकर कांकेर भेजा था जिनके सामने पहले दिन 16 कांग्रेसियों ने आवेदन किया है, जिसके बाद पर्यवेक्षक ने बंद कमरे में जिले के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अध्यक्ष के दावेदारों को लेकर चर्चा की। इस बार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष को लेकर एक से बढ़कर एक नाम सामने आए है, जिसमें वर्तमान जिला महामंत्री से लेकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तक शामिल है।

पर्यवेक्षक मनोज यादव के साथ पूर्व विधायक अरुण वोरा और अंबिका सिंहदेव भी कांकेर पहुंचे थे जिन्होंने अध्यक्ष पद को लेकर ग्रामीण और शहर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा की है। अध्यक्ष पद के दावेदारों में जिला महामंत्री सुनील गोस्वामी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव समेत 16 नाम है, आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है जिससे अध्यक्ष पद के दावेदारों की संख्या बढ़ सकती है, फिलहाल पर्यवेक्षक  रायशुमारी करके वापस लौट चुके है लेकिन अभी तक सिर्फ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से ही रायशुमारी हुई है, जबकि कांग्रेस आलाकमान  ने स्पष्ट किया है कि हर वर्ग के लोगों से रायशुमारी के बाद जो  सबसे काबिल कार्यकर्ता होगा उसे अध्यक्ष चुना जाएगा। ऐसे में अभी अध्यक्ष चुनने की लंबी प्रक्रिया शेष है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *