कलेक्टर 5 किलोमीटर पैदल चले ,इंद्रावती नदी पार कर पहुंचे नक्सल प्रभावित बेलनार गांव, ग्रामीणों के चेहरे खिले

बीजापुर| बीजापुर जिले में कई दशकों से काबिज नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने पुलिस और प्रशासन मिलकर काम कर रहा है, पुलिस के लगातार ऑपरेशन से नक्सलवाद की जड़े हिल चुकी है, अब क्षेत्र में विकास पहुंचाने जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है, जिसका उदाहरण तब देखने को मिला जब बीजापुर जिले के कलेक्टर संबित मिश्रा भैरमगढ़ ब्लॉक के इंद्रावती नदी के दूसरे छोर में बसे गांव बेलनार तक पहुंचने 5 किलोमीटर पैदल चले और नदी पार कर ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या जानी साथ ही ग्रामीणों से क्षेत्र के विकास में सहयोग की अपील की।

बता दे कि यह इलाका नक्सलियों का गढ़ कहा जाता रहा है, हाल ही में यहां सुरक्षाबलों का कैंप खोला गया है,कलेक्टर ने कैंप के जवानों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति के बारे में भी जानकारी ली।  कलेक्टर ने कहा कि बेलनार में कैम्प की स्थापना से नियद नेल्लानार योजना के तहत अब विकास कार्यों की रफ्तार तेज होगी,जो माओवादी प्रभाव वाले इलाकों में सरकार की उपस्थिति और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगी। 

कलेक्टर को अपने बीच पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे 

कलेक्टर संबित मिश्रा कीचड़ भरे रास्तों से पैदल चलकर फिर ट्रैक्टर और बाइक के सहारे दुरुस्त अंचल के नक्सल प्रभावित गांव पहुंचे थे, कलेक्टर को अपने बीच पाकर ग्रामीणों के चेहरे भी खिल उठे और उन्हें अब इस बात का विश्वास हो गया है कि जल्द ही उनके क्षेत्र में भी विकास की गंगा बहेगी। लम्बे अरसे से नक्सलवाद के दंश के कारण क्षेत्र के लोग आज भी आदम युग में जीने को मजबूर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *