
दंतेवाड़ा। एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए है, जिन्हें गंभीर चोट के चलते रायपुर रेफर किया गया है, बताया जा रहा है कि घायलों के एक निरीक्षक और एक जवान है। घटना उस समय हुई जब जवान नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पर निकले थे और पहले से प्लांट आईईडी में जवानों का पैर पड़ गया,जिससे जोरदार धमाका हुआ और जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
दंतेवाड़ा में तैनात सीआरपीएफ के 195वी वाहिनी के जवान सातधार और मालेवाही के मध्य नक्सल विरोधी अभियान के तहत एरिया डोमिनेशन पर निकले थे ,इसी दौरान सुबह करीब साढ़े 10 बजे सातधार पूल से करीब 800 मीटर आगे नक्सलियों द्वारा पहले से प्लांट प्रेशर आईईडी में जवानों का पैर पड़ गया , जोरदार धमाके में दोनों जवानों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें दंतेवाड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है, घायल जवानों में निरीक्षक दीवान सिंह गुज़र और आरक्षक आलम मुनेम शामिल है। बता दे कि नक्सलवाद के खात्मे को लेकर बस्तर में लगातार ऑपरेशन जारी है और फोर्स से सीधी लड़ाई लड़ने में लाचार नक्सली आईईडी का सहारा लेकर जवानों को नुकसान पहुंचाने की नापाक कोशिशें कर रहे है।
